पीठ दिखाना और राजगद्दी का वारिस

 पीठ दिखाना


एक बार आफन्ती ने बादशाह की खिल्ली उड़ाई तो बादशाह ने उसे राजमहल से निकाल दिया और गुस्से में आकर कहाः


"आज से मैं तुम्हारा मुंह कभी नहीं देखूंगा!"


लेकिन इस घटना के कुछ ही दिन बाद पड़ोस के राज्य से कुछ विद्वान बादशाह से मिलने आए। उन्होंने बादशाह से एक जटिल सवाल पूछ लिया। बादशाह लगातार तीन दिन दिमाग खपाता रहा। फिर भी उस सवाल का जवाब नहीं दे सका।


एक मंत्री ने प्रस्ताव रखाः


"जहांपनाह, हमारे मुल्क में इस सवाल का जवाब आफन्ती के सिवाय और कोई नहीं दे सकता। आप आफन्ती की गुस्ताखी माफ कर दीजिए और उसे राजमहल में बुलाकर इन विद्वानों के सवाल का जवाब देने का हुक्म दीजिए।"


बादशाह को लाचार होकर आफन्ती को राजमहल में बुलाने का हुक्म जारी करना पड़ा।


जब आफन्ती राजमहल के दरवाजे पर पहुंचा, तो वह बादशाह की तरफ पीठ करके आगे बढ़ने लगा।


यह देखकर बादशाह न तो हंस ही पाया और न रो ही पाया। उसने कहाः


"आफन्ती, यह क्या तमाशा कर रहे हो? मेरी तरफ मुंह करो, मुझे तुमसे एक जरूरी काम है।"


"मैं आपकी तरफ मुंह करने की जुर्रत कैसे कर सकता हूं, जहांपनाह?" आफन्ती तपाक से बोला, "पिछली मर्तबा आपने कहा था कि आप मेरा मुंह फिर कभी नहीं देखेंगे। इसलिए आज आपको अपनी पीठ दिखाने के सिवाय मेरे सामने और कोई उपाय नहीं रह गया है!"


राजगद्दी का वारिस


बादशाह की बेगम गर्भवती हो गई। उसने आफन्ती को बुलवाया और उससे कहा कि अपना ज्योतिष लड़ाकर यह बताए कि उसके लड़का होगा या लड़की।


"आपकी बेगम के जरूर लड़की पैदा होगी," आफन्ती ने जवाब दिया।


"अच्छा, अब यह बतलाओ लड़का पैदा होना बेहतर होगा या लड़की?"


"दोनों ही ठीक हैं। लड़का भी इंसान होता है और लड़की भी। दोनों में कोई फर्क नहीं!"


"नादान न बनो आफन्ती!" बादशाह ने कहा, "लड़की हमारे किस काम की होगी? अगर लड़का पैदा हुआ, तो हमारी राजगद्दी

का वारिस बनेगा।"


"लेकिन जहांपनाह आप इस बात की चिन्ता क्यों करते हैं? अगर आपकी राजगद्दी खाली रह गई, तो रिआया को राहत की सांस लेने का मौका मिलेगा!"

Hindi majedar kahaniyan

Comments

Popular posts from this blog

बादशाह के कठिन सवाल और आफनती

मुर्ख बनाने वाली गियान की बातें

मूर्ख बादशाह और आफनती

अन्दर रहना ठीक नहीं हिंदी कहानी

खुदा का पैगाम हिंदी मजेदार कहानियां

खरबूजों के दाम हिंदी कहानी

खिड़की पर सिर देसी कहानियाँ

सबसे ज्यादा खुशी का दिन

तपस्या का बेहतरीन तरीका कहानी

उड़ने वाला घोड़ा देसी कहानियाँ